
पंडरिया। स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर जन सेवक आनंद सिंह ने पंडरिया विधानसभा के ग्राम धोबघट्टी के नारीशक्ति की सम्मान में गांव की महिला का सम्मान कर उनके हाथो ध्वजा रोहण कराया गया जो एक अनूठी पहल रहा
इस अनोखा पहल में स्वतन्त्रता दिवस के विशेष अवसर पर नारीशक्ति की पूजा अर्चना कर श्री फल और छत्तीसगढ महतारी एवं महात्मा गांधी जी की शैल्य चित्र भेट किए और सभी को तिरंगे झंडे से सम्मान किया
जनसेवक आनंद सिंह ने बताया कि “”शक्ति सुपर शी “” के तहत भूपेश सरकार द्वारा मातृशक्ति सशक्तिकरण एवं मातृ आत्मनिर्भर चलाया जा रहा है जिसमे नारी शशक्तिकरण में सरकार अनेक कदम उठाए गए गए है हमारी संस्कृति में नारी शक्ति , मातृ शक्ति की उच्च स्थान दिए गए है आज उन्ही के लिए एक और कदम बढ़ाते हुए नारी शक्ति की सम्मान और उनके हाथो ध्वजा रोहण भी कराया गया
इस कार्यक्रम में पंडरिया युवा कॉन्ग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तेजस्वी चंद्रवशी ,मस्तराम ,मनीराम चंद्रकार, मोहन चंद्राकर,रामदास टंडन, डा.संतोष चंद्रवाशी , गणेश , रामशरण सुनीता मानिकपुरी, मीना चंद्रकर ,कविता बाई पटेल, धर्मिन टंडन,कुमारी बाई,संतोषी चंद्रकार,सरोजनी बाई,सरिता बांधकर, सुषमा बाई , सेवती बाई शीतला बाई और बहुत से संख्या में महिला स्व सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे