
पंडरिया। हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी अपने पूर्व जनपद ग्राम धोबघट्टी के स्कूल में झंडा फहराया और सबको बधाई दी
                  स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी में शामिल हो कर पूरी गांव का भ्रमण किया इस दौरान उनके साथ गांव के प्रबुद्धजन, वरिष्ठ जन भी सामिल हुए उसके बाद स्कूल पहुंचकर ध्वजा रोहन के कार्यक्रम में शामिल हुआ
                    आंनद सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की आज ही दिन हमारे भारत देश अग्रेजो की गुलामी को चीरते हुए आजादी पाई थी इस आजादी में शहीद हुए सभी लोगों को श्रृद्धांजलि देते हुए नमन किया और उन महापुरूषों को धन्यवाद भी दिए जो आजादी की लड़ाई लड़ी और अंत में सभी ग्राम वासी को आजादी दिवस की बधाई भी दिया
                      इस कार्यक्रम में रामावतार चंद्राकर,रामशरण, अनिल, अजय यादव, श्याम रतन ,सुनील निषाद,दिनेश चद्रावशी ,दिलीप चंद्रवशी , टेकलाल यादव दशरु निषाद ,अजय बंजारे , आरिफ खान बड़ी संख्या में गांव के प्रबुद्धजन, वरिष्ठजन, मातृशक्ति युवा , सरपंच, पंच,उपस्थित थे
				


