द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में हर्सोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ।
द्रोणाचार्य संस्कृत उच्च माध्य विद्यालय सोनसरी में भारत की आज़ादी का 77 वी वर्षगाँठ बड़ा ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बिनेश्वरी दशोद कुमार पटेल (सरपंच ग्राम पंचायत सोनसरी) रही । सरपंच महोदया द्वारा भारत माता की तयचित्र पर माल्यार्पण ,द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर सरपंच महोदया द्वारा विद्यालय परिवार एवं ग्राम तथा देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया । प्राचार्य श्री कुंजल राम पटेल ने इस राष्ट्रीय पर्व की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए ,हमें लगभग 2 सौ वर्षों की ग़ुलामी के बाद मिली आज़ादी के बारे में उपस्थित बच्चों को बताया ,आगे बताया कि इस आज़ादी को पाने के लिए लाखों भारतीय वीर जवानों ने अपनी प्राणों की कुर्बानी दी है । इस शुभावसर पर हमें उन्हें शत-शत नमन करते है । विद्यालय के स्काउट्स – गॉइड के बच्चों द्वारा भी विविध गतिविधियां प्रस्तुत की गई ।प्राचार्य श्री पटेल जी ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए धन्यवाद भी दिया कि प्रभात फेरी में निकले विद्यालय के बच्चों घर -घर से पानी पिलाया गया । इस अवसर पर पंचायत से श्री बाबू राम पटेल,दशोद कुमार,कमलेश जायसवाल ,मनोज कुमार,विनोद कुमार,हेमनाथ पटेल,शिव प्रसाद साहू,मनोज गोंड, शोहित साहू,अमृत पैकरा,परमेश्वर पैकरा,घरेलू कैवर्त्य,दुकालू राम,एवं विद्यालय परिवार से श्री फिरतु राम पैकरा,नीतू जायसवाल, दुर्गेश्वरी साव,ओंकार प्रसाद, लख राम,विजय कुमार,किरण पटेल,शिव कुमार,भुनेश्वरी पटेल,सत्यवती पैकरा, रीता श्रीवास,आशा पटेल,गीता चौहान आदि उपस्थित रहे ।
स्काउट- गॉइड प्रभारी एवं क्रीड़ा प्रभारी श्री विजय कुमार पटेल द्वारा के मार्गदर्शन में स्काउट-गाइड एवं रेड क्रॉस सोसायटी तथा ECO EAGLE CLUB के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गयी ।
अंत में श्री फिरतु राम पैकरा द्वारा विद्यालय में शिरकत किये सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा किया गया ।