छत्तीसगढ़

विद्याडीह टांगर के प्राथमिक शाला में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया साथ ही समाज सेवी नवयुवकों द्वारा सभी स्कूली बच्चों को कापी,पेन ,ज्यामेटरी बॉक्स से पुरस्कृत किया गया

*

विद्याडीह टांगर के प्राथमिक शाला में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया साथ ही समाज सेवी नवयुवकों द्वारा सभी स्कूली बच्चों को कापी,पेन ,ज्यामेटरी बॉक्स से पुरस्कृत किया गया

मस्तूरी/ मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम विद्याडीह (टाँगर) के शासकीय प्राथमिक शाला में प्रभात फेरी निकालकर व राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर विधिवत स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया ! साथ ही समाज सेवी नवयुवकों मिस्टर इंडिया भार्गव,महादेव खुंटे,चंद्रप्रकाश दिनकर,घनश्याम भार्गव,हरपाल खांडेकर,संतोष भार्गव,रूपचंद टंडन,धनेश महिलंगे,व त्रिलोक दिनकर द्वारा कक्षा 1ली से लेकर कक्षा 5 वी तक के सभी छात्र/छात्राओं को कापी,पेन व ज्यामेंट्री बॉक्स से पुरस्कृत किया गया ताकि बच्चे शिक्षा हेतु प्रेरित हों और उनका मनोबल बढ़े । पुरस्कृत करने वाले नवयुको ने स्वतंत्र दिवस की बधाई देते हुए बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया और हरहाल में शिक्षा ग्रहण करने की अपील की । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानपाठक रमेश कंवर,जयसिंह पैकरा (वरिष्ट शिक्षक)सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मी भार्गव,मिस्टर इंडिया भार्गव,चंद्रप्रकाश दिनकर,महादेव खूँटे,घनश्याम भार्गव,हरपाल सिंह खांडेकर,संतोष भार्गव,हीरालाल भार्गव,अजय भार्गव,समयलाल भार्गव,रामफल लहरे,विद्या खूँटे ,रामसूरज जोशी,राजेश जोशी,लीलाराम दिनकर,कोतवार ,राजा दिनकर व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे !

Related Articles

Back to top button