जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से मानसिक रोगी महिला उपचार उपरांत स्वस्थ होकर पहुंची अपनों के बीच।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से मानसिक रोगी महिला उपचार उपरांत स्वस्थ होकर पहुंची अपनों के बीच।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सहयोग से मानसिक रोगी महिला को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में उपचार उपरांत स्वस्थ होने पर उसके परिजनों के सुपुर्द कर घर भेजा गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि माह फरवरी 2023 में थाना हिर्री क्षेत्रांतर्गत बिल्हा मोड़ के पास एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को उसके तीन बच्चों के साथ डायल 112 के कर्मचारियों द्वारा लावारिस अवस्था में पाया गया था।
डायल 112 के कर्मचारियों ने उक्त महिला के संबंध में रक्षा टीम को जानकारी दिया था। उक्त महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण निरीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. ईकाई बिलासपुर द्वारा उक्त महिला को सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती किया गया तथा उक्त महिला के तीन बच्चों को ’’मातृछाया सेवा भारती सदन’’ के सुपुर्द किया गया।
तत्पश्चात राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में उक्त महिला का उपचार किया गया। उपचार के दौरान राज्य मानसिक चिकित्सालय को जानकारी मिली कि उक्त महिला जिला बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव की निवासी है। उपचार उपरांत उक्त महिला के स्वास्थ्य में सुधार आ गया। किन्तु स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद उक्त महिला के परिवारजनों से कोई संपर्क नहीं हो पाने के कारण उक्त महिला को राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी से डिस्चार्ज नहीं किया गया था। जिसके पश्चात राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी द्वारा उक्त महिला के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर को जानकारी दी गई।
उक्त मामले की जानकारी जैसे ही जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर अशोक कुमार साहू के संज्ञान में आई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए अविलंब उक्त महिला को वापस उसके परिजनों को सुपुर्द करने तथा उसे नियमानुसार वापस उसके घर भेजने की कार्यवाही हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर राकेश सिंह सोरी को निर्देशित किया। जिसके उपरांत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर ने सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलौदाबाजार सुश्री मयूरा गुप्ता से समन्वय स्थापित कर थाना लवन के पैरालीगल वालिंटियर के माध्यम से उक्त महिला के परिजनों से संपर्क स्थापित किया। जिसके बाद दिनांक 14 अगस्त को उक्त महिला के परिजन उसे वापस अपने घर ले जाने हेतु राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी पहुंचे। तब राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी के अधीक्षक डॉ0 बी0 आर0 नंदा ने नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही उपरांत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पैरालीगल वालिंटियर हरीश कुमार बरगाह की उपस्थिति में उक्त महिला को उसके परिजनों के सुपुर्द कर उसे वापस उसके घर भेज दिया। उक्त महिला के तीन बच्चों को वापस उनके घर भेजने की कार्यवाही नियमानुसार बाल कल्याण समिति बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के माध्यम से की गई है।