सब जुनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप की खिलाड़ी अंतरा राव मिली सांसद बघेल से

भिलाई। सांसद विजय बघेल के निवास सेक्टर 5 भिलाई में अंतरा राव जलेबी चौक केम्प 1 भिलाई की निवासी हैं उनके पिता की छोटी सी पान ठेला की गुमटी जलेबी चौक में है अंतरा राव ने सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर बताया कि पांडिचेरी तमिलनाडु में हुई सब जुनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप की छतीसगढ से 14 की टीम के सदस्य के रूप में हिस्सा लेने वाली टीम के सदस्य के रूप में अंतरा राव ने अपनी उपलब्धियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस टुनामेन्ट में छत्तीसगढ़ की टीम में भिलाई के 8 खिलाड़ी चुने गए टीम को गोल्डन मेडल मिला और इसके लिए तीन खिलाडिय़ों का अंतराष्ट्रीय टीम के लिए 14 टीम में से 3 का चयन किया गया फास्ट गोल्ड मेडलिस्ट कोच रोहित पटेल थे सांसद विजय बघेल जी ने उनको मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर वार्ड पार्षद सत्यादेवी राजकुमार जायसवाल अभिषेक मिश्रा रमेश चौधरी विवेक तरुण लल्लू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।