खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

मार्च 2019 से लागू किया जाए टाउनशिप में बिजली बिल हाफ योजना: पाण्डेय

भिलाई। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार के उर्जा विभाग ने गत दिवस एक आदेश जारी कर टाउनशिप में 1 सितंबर 2023 से हाफ बिजली बिल योजना लागू करने की घोषणा की। इस घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वयं को झूठा और मुझे सच्चा सााबित कर दिया। विगत 5 सालों से भिलाई विधायक द्वारा लगातार टाउनशिप के लोगों को इस योजना के संबंध में गुमराह किया जा रहा है कि बिना सीएसपीडीसीएल को हैंडओवर किये इसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा सकता। ये लोग बीएसपी से 74 करोड़ की वसूली और विद्युत सप्लाई का काम सीएसपीडीसीएल को देने के चक्कर में पड़े रहे और आधा बिजली बिल योजना टाउनशिप में 1 मार्च 2019 से लागू करने में आनाकानी करते रहे। स्वयं मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंचों से यही बात कही लेकिन अंतत: कल उन्होंने स्वयं के कथनों को झूठा साबित करते हुए जनदबाव और हमारे प्रयास के बाद यह घोषणा कर दी। उन्होने कहा कि हमने समझाया तब सीएम और विधायक को समझ आया कि बिना सीएसपीडीसीएल को हैंडओवर किये बिना ही इस योजना का लाभ टाउनशिप के घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जा सकता है।


श्री पाण्डेय ने कहा कि टाउनशिप के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ 1 मार्च 2019 की तारीख से मिलना चाहिये। इस तरह लगभग 80 करोड़ रूपए की राशि सभी घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल में एडजस्ट होना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विधायक ने हाथ-पैर जोड़कर लोगों से वोट मांगे, उसी तरह सीएम के पैर पकड़कर टाउनशिपवासयों के हाफ  बिल का पैसा भी दिलाएं। श्री पाण्डेय ने कहा कि 19 अगस्त तक यदि यह मांग पूरी नहीं होती तो हम इसके लिए धरना करेंगे और स्वयं सड़क की लड़ाई लड़ेंगे।

Related Articles

Back to top button