दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने की मंडलों के संगठन प्रभारी की नियुक्ति
दुर्ग। दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल के अनुमोदन से संगठन जिले के सभी 13 मंडलों में प्रभारियों एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। मंडलों के प्रभारी एवं सह प्रभारी मंडलों में पार्टी के प्रत्येक कार्यक्रमों के संपादन तथा बूथ स्तर तक पार्टी की गतिविधियों को संचालित करवाने में मंडल के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे तथा मंडल इकाई अंतर्गत सभी प्रकार के मुद्दों पर जिला भाजपा संगठन एवं जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल को समय-समय पर रिपोर्ट देंगे।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा द्वारा घोषित मंडल प्रभारियों एवं सह प्रभारियों में दुर्ग शहर विधानसभा अंतर्गत गंजपारा सदर मंडल का प्रभारी श्रीमती अल्का बाघमार एवं सह प्रभारी सचेन्द्र सिंह राजपूत, चंडी शितला मंडल का प्रभारी आशीष निमजे एवं सह प्रभारी खेमराज यदु, बोरसी कसारीडीह मंडल का प्रभारी शिवेंद्र परिहार एवं सह प्रभारी डॉ. राहुल गुलाटी, पटरीपार सिकोला मंडल का प्रभारी शिव चंद्राकर एवं सह प्रभारी मो. रजा खोखर को बनाया गया है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अंजोरा मंडल का प्रभारी संतोष सोनी एवं सह प्रभारी नीलेश अग्रवाल, उतई मंडल का प्रभारी दिलीप साहू एवं सह प्रभारी नरेश तेजवानी को बनाया गया है।
इसी प्रकार पाटन विधानसभा के अंतर्गत उत्तर पाटन मंडल का प्रभारी दिनेश देवांगन एवं सह प्रभारी धनराज साहू, मध्य पाटन मंडल का प्रभारी देवेंद्र चंदेल एवं सह प्रभारी डा. घनश्याम कौशिक, दक्षिण पाटन मंडल का प्रभारी रोहित साहू एवं सह प्रभारी राजेश चंद्राकर को नियुक्त किया गया है।
अहिवारा विधानसभा अंतर्गत अहिवारा मंडल का प्रभारी चतुर्भुज राठी एवं सह प्रभारी दीपक चोपड़ा, जेवरा सिरसा मंडल का प्रभारी विनायक नातू एवं सह प्रभारी पवन शर्मा होंगे तथा साजा विधानसभा अंतर्गत धमधा मंडल का प्रभारी नटवर ताम्रकार एवं सह प्रभारी नीरज पाण्डेय और बोरी लिटिया मंडल का प्रभारी अरविंदर सिंह खुराना एवं सह प्रभारी अमिता बंजारे को बनाया गया है।