मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर लोगों में बढ़ रही है उत्सुकता। शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान थीम पर मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर लोगों में बढ़ रही है उत्सुकता। शत प्रतिशत मतदान, बिलासपुर का अभिमान थीम पर मतदान के लिए लोगों को किया जा रहा है जागरूक।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय तिफरा में अध्ययनरत श्रवण बाधित दिव्यांग छात्र-छात्राओं के द्वारा वोटिंग मशीन का मॉडल बनाकर तथा मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोपका, देवकीनंदन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा बिलासपुर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत छात्र छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम करवाया गया।
जिसमें मतदान प्रक्रिया एवं उससे संबंधित प्रश्न पूछे गए। सरस्वती शिशु मंदिर सेमरताल मे मतदाता जागरूकता अभियान हेतु स्कूली बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमे बहुत ही सुन्दर तरिके से शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए आग्रह किया गया है और मतदान के पूर्व जो भी कार्य होता है उसे बच्चों के द्वारा नाटक करके दिखाने का प्रयास किया गया है। मताधिकार का सही इस्तेमाल करने के लिए आह्वान किया गया है।