घुटकू-लोखण्डी में नहीं हो रहा रेत का अवैध उत्खनन। खनिज विभाग ने जांचकर सौंपी रिपोर्ट।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
घुटकू-लोखण्डी में नहीं हो रहा रेत का अवैध उत्खनन। खनिज विभाग ने जांचकर सौंपी रिपोर्ट।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- अरपा नदी पर घुटकू एवं लोखण्डी में फिलहाल अवैध रेत उत्खनन, परिवहन अथवा वसूली की कार्रवाई पूर्ण रूप से बंद है। खनिज विभाग ने अवैध खनन संबंधी प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले की मौके पर पहुंचकर जांच की।
जांच रिपोर्ट के अनुसार कोई रॉयल्टी वसूली के तंबू या मकान नहीं मिला है। मौका स्थल में पंचगण की उपस्थिति में पंचनामा तैयार किया गया है। पंचगणों के द्वारा बताया गया कि मौके पर ग्राम घुटकू में स्थित अरपा नदी में कोई भी वाहन उत्खनन, परिवहन करते हुए नहीं पाया गया। जिले में किसी भी स्थान पर अवैध खनिज उत्खनन की सूचना मिलने पर विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है। वर्ष 2023-24 में खनिज अमला द्वारा घुटकू, निरतु, लमेर, लारीपारा एवं आसपास के क्षेत्रों में खनिज रेत के अवैध उत्खनन परिवहन करने वालों पर लगातार कार्यवाही करते हुए अब तक 25 प्रकरण दर्ज कर कुल 3 लाख 38 हजार 800 रूपए अर्थदण्ड लगाया गया है।