ग्राम परपोड़ा कुम्हिगुड़ा बुढ़ेरा के ग्रामीणों के द्वारा भ्रष्टाचार समूह राज राजेश्वरी महिला स्व सहायता
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230811-WA0023-780x470.jpg)
ग्राम परपोड़ा कुम्हिगुड़ा बुढ़ेरा के ग्रामीणों के द्वारा भ्रष्टाचार समूह राज राजेश्वरी महिला स्व सहायता समूह परपोड़ा,सत्य कबीर महिला स्व सहायता समूह कुम्हिगुड़ा, जय बूढा देव महिला स्व सहायता समूह बुढ़ेरा इन सब समूह को वापस राशन दुकान संचालन करने के आदेश एस डी एम बेरला द्वारा निकाला गया इस आदेश से तीनों ग्राम के ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है 10 अगस्त को तीनों ग्राम के ग्रामीणों ने एस डी एम से मिलकर उक्त आदेश को वापस लेने व नही लेने पर ग्रामीणों द्वारा एस डी एम कार्यलय घेराव उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
*भ्रष्टाचार समूह को बढ़ावा व उनको सह देते हुए आदेश निकाला गया भ्रष्टाचारी का हौसला बुलंद*
उक्त समूह के द्वारा कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल तीनो दुकान वाले लाखों रुपये के खाद्यान सामग्री गबन कर गए जिसकी ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई जांच उपरान्त सही पाया गया उसके बाद उक्त समूह को तत्कलीन एस डी एम द्वारा निलबिंत किया इन समूह के द्वारा भौतिक सत्यापन में भी लाखों रुपये की गबन पाई गई ।ऐसे समूह का निलबंन बहल किया गया जबकि तीनो ग्राम के ग्रामीण इन समूह पर पूर्व में एफ आई आर दर्ज करने की मांग किया पर यहाँ कांग्रेस कार्यकाल में उन्हें इनाम मिल रहा सोचने वाली बात यह खेल कैसा यह करामात ही जोरदार हो गया जो बेरला इतिहास में नही हुआ। उक्त समूह को राशन दुकान संचालन के लिए आदेश कर दिया गया इससे भ्रष्टाचारियो की हौसला सातवे आसमान में है व ग्रामीणों में राजस्व बेरला व कांग्रेस सरकार के खिलाफ़ काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
*उक्त आदेश की कॉपी लेकर जनदर्शन में ग्रामीण जिलाधीश से करेंगे मुलाकात*
ग्रामीण कहते है कि यह पहला मामला हम देख रहे है जिसमे भ्रष्टाचार समूह को इनाम मिलता देखे इसमें अधिकारी और भ्रष्टाचार समूह का मिला जुला सरकार देखने को मिला हम इसकी शिकायत जन दर्शन में जिलाधीश से करेंगे व इस कार्य मे लिप्त अधिकारी कर्मचारी की बर्खास्तगी की मांग करेंगे।
इस अवसर पर मन्तराम निषाद,गोवर्धन साहू,सुनील राजपूत,नीरज राजपूत,महेश निषाद,जीवन राजपूत,बसन्त नेताम,हरख राम यादव,कंस राम निषाद,त्रिभुवन राजपूत,रवि ठाकुर,कृपा राम निषाद होरीलाल नेताम हेमन्त निषाद उपस्थित थे।