पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के केराकत रेलव स्टेशन में अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के केराकत रेलव स्टेशन में अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर– रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के अंतर्गत “केराकत” रेलवे स्टेशन में 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का अस्थायी प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दिनांक 15 अगस्त, 2023 से प्रदान की जा रही है।
यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से 6 महीने के लिए दिया गया है।
15 अगस्त, 2023 को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का “केराकत” रेलवे स्टेशन में 19.13 बजे पहुचकर 19.15 बजे रवाना होगी तथा दिनांक 14 अगस्त, 2023 को गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का “केराकत” रेलवे स्टेशन में 21.22 बजे पहुचकर 21.24 बजे रवाना होगी।