नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
भारी मात्रा में नशे की टेबलेट एवं सीरप सहित अन्य नशीली दवाईयां बरामद
भिलाई। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने बड़ी कायवाही करते हुए बड़ी मात्रा में ऑनरेक्स, विनकोरेक्स, अल्प्राकेन,अल्प्राविन, अल्प्राजोलम जैसी मादक एवं नशे के लिए उपयोग किये जाने वाले सिरप एवं टेबलेट बड़ी मात्रा में बरामद कर एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए शहर पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि एसपी प्रखर पांडे के निर्देश पर सीएसपी अजीत यादव और विवेश शुक्ला के साथ मिलकर पुलिस ने
नशा मुक्ति अभियान के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान ‘‘जिओ खुलकर‘‘ के तहत लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है उसी क्रम में थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में उप निरीक्षक के0 एल0 गौर द्वारा बुधवार को शमीम सुपर मार्केट रिसाली के पास आरोपी अनिल सिंह पिता चन्द्रिका सिंह पता आजाद मार्केट रिसाली थाना नेवई को पकडक़र उसके कब्जे से ओनरेक्स सिरप 100एमएल वाला 15 नग, विनकोरेक्स सिरप 100 एमएल वाला 20 नग एवं अल्प्राकन 0.5 एमजी टेबलेट, एल्प्राजोलम 750 टेबलेट, अल्प्राविन 0.5 एमजी,अल्प्राजोलम 320 टेबलेट नशीली दवाईयां बरामद की गई है, जिसकी कीमत लगभग 7340 रूपये है।
एएसपी रोहित झा ने आम नागरिको से अपील है कि इस प्रकार के अवैध नशे व्यापार को रोकने में पुलिस का सहयोग करें। ‘‘जिओ खुलकर ‘‘ नशा मुक्ति अभियान के लिये जिला में प्रचार प्रसार एंव जागरूता के लिये कार्यवाही जारी रहेगी । उल्लेखनीय है कि पुलिस प्रशासन इन दिनों नशे के खिलाफ प्रचार प्रसार करने एवं जनता को जागरूक करने व नशे के आदी लोगो को पुर्नवास कराने का कार्य किया जा रहा है