सरपंच अपने साथियों के साथ मिलकर एक ग्रामीण से मारपीट
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
बिलासपुर छत्तीसगढ़ तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर_ ढनढन के सरपंच अपने साथियों के साथ मिलकर एक ग्रामीण से मारपीट कर दिया है जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ धारा 147,148, 294, 506, 323, 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी शिवचरण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह सरपंच को प्रधानमंत्री आवास के नाम पर 20 हजार नगद दिया था किंतु प्रधानमंत्री आवास में उसका नाम नहीं आने के कारण वह पैसे की मांग कर रहा था लेकिन सरपंच उसे देने में आना कार्य करता रहा। 8 अगस्त को शाम 6 बजे सरपंच उमेश ध्रुव ,नरेन्द्र ध्रुव, दिलेश कर्ष, शिवम कर्ष, हरिश कौशिक, निरंजन कौशिक, मल्लू गोड अजय केंवट, रमेश ध्रुव, आकाश साहू, सजय साहू एवं अन्य साथी के द्वारा शिवचरण के साथ मारपीट करते हुए उठाकर होटल के अंदर लोहे के खंभा में हाथ को रस्सी में बांध कर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए डंडा से लोहे के राड से मारपीट किए जिससे शिवचरण के सिर, जबडा, पीठ सिर में मारपीट की गई ओर इस मारपीट से शिवचरण बेहोश हो गया। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी गई। पुलिस ने आरोपीयों के खिलाफ धारा 147,148, 294, 506, 323, 342 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
प्रार्थी ने सरपंच के साथ किया था मारपीट_ तीन दिन पूर्व ढनढन सरपंच उमेश ध्रुव ने शिवचरण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए सरपंच संघ के पदाधिकारियों के साथ थाने आकर अपनी सुरक्षा की मांग की थी ।साथ ही शिवचरण के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की थी।लेकिन खुद को पीड़ित बताकर सुरक्षा मांगने वाला सरपंच अपने साथियों के साथ दबंगई दिखाते हुए शिवचरण के साथ बेरहमी से मारपीट किया है।जिससे शिवचरण को सिर और अन्य जगह पर गहरी चोट आई है।सरपंच की दबंगई का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650