छत्तीसगढ़
माईकोवाटरशेड हेतु सचिव पद की मेरिट सूची जारी दस्तावेज सत्यापन 18 अगस्त को
माईकोवाटरशेड हेतु सचिव पद की मेरिट सूची जारी
दस्तावेज सत्यापन 18 अगस्त को
नारायणपुर, 10 अगस्त 2023 – वाटर शेड परियोजना अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञावित पद सचिव, माईकोवाटरशेड समिति के लिए प्रेषित दावा-आपत्ति का निराकरण कर पात्र अभ्यार्थियों की वरीयता सूची तैयार की गई है। पात्र अभ्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन 18 अगस्त दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से कार्यालय उप संचालक कृषि में किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन हेतु संलग्न सूची में पात्र अभ्यार्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे। अनुपस्थित रहने की स्थिति में इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे।