संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित। वृहद एवं मध्यम जलाशयों में 83 प्रतिशत एवं लघु जलाशयों में 65 प्रतिशत औसत जलभराव।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित। वृहद एवं मध्यम जलाशयों में 83 प्रतिशत एवं लघु जलाशयों में 65 प्रतिशत औसत जलभराव।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर-कमिश्नर के.डी. कुंजाम की अध्यक्षता में संभागीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सिंचाई जलाशयों में जल की उपलब्धता के साथ ही चालू खरीफ में खाद, बीज एवं फसलों की ताजा हालात की समीक्षा की गई।
बताया गया कि जलाशयों में सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हैं। नहरों से खेती किसानी के कामों में तेजी लाने के लिए पूर्व में ही पानी छोड़े गए हैं।
समिति ने जरूरत के अनुसार नहरों में सिंचाई का प्रवाह और बढ़ाने का निर्णय लिया।
मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं अधिकारी वीसी के जरिए समिति की इस बैठक में शामिल हुए।
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ए.के.सोमावार ने बैठक में संभाग की प्रमुख जलाशयों में जलभराव एवं प्रस्तावित सिंचाई क्षमता की जानकारी दी।
बताया गया कि संभाग की सबसे बड़ी मिनीमाता हसदेव बांगो परियोजना में 83.26 प्रतिशत, खारंग जलाशय में 96.20 प्रतिशत एवं मनियारी जलाशय में 100 प्रतिशत जल भरा हुआ है।
इसी प्रकार निर्माणाधीन अरपा भैंसाझार परियोजना में 29.50 प्रतिशत एवं केलो परियोजना में 33.66 प्रतिशत पानी का भराव है। मध्यम परियोजनाओं के अंतर्गत घोंघा जलाशय में 72.36 प्रतिशत, केदार जलाशय में 83 प्रतिशत, पुटका जलाशय में 61 प्रतिशत, किंकारी जलाशय में 52 प्रतिशत एवं खम्हार पाकुट जलाशय में 70 प्रतिशत तक जलभराव है। इसी तरह संभाग के अंतर्गत शामिल 512 लघु सिंचाई जलाशयों में भी जल की 60 से 65 प्रतिशत तक उपलब्धता है।
इन सिंचाई जलाशयों से संभाग में खरीफ मौसम में 5 लाख 9 हजार हेक्टेयर रकबे में सिंचाई का लख्य रखा गया है।
बैठक में विधायक डॉ. बांधी ने खारंग जलाशय से प्रवाहित जल की मात्रा और बढ़ाने की मांग की जिस पर समिति ने सहमति व्यक्त करते हुए बढ़ाने का निर्णय लिया। डॉ. बांधी ने उतेरा फसल के रूप में तिवरा की खेती को प्रोत्साहन देने का सुझाव दिया ताकि गाय-बैलों के लिए कुना के रूप में चारा उपलब्ध हो सके। सक्ती जिले में यूरिया की कमी की जानकारी मिलने पर कमिश्नर श्री कुंजाम ने एक-दो दिन में इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर संजीव कुमार झा, सीई ए.के. सोमावार एवं डी.के. बुम्मेकर, संयुक्त संचालक कृषि चौहान सहित सिंचाई एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650