महिला स्व सहायता समूह ने किया सावन मेले का आयोजन
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
भिलाई / महिला स्व सहायता समूह वार्ड नंबर 14 सिंधिया नगर के बैनर तले दिनांक 6 अगस्त 2023 को सावन मेले का आयोजन किया गया जिसमें नीलू सिंह द्वारा हर साल की तरह इस साल भी उत्साह से मनाया गया नीलू सिंह ने बताया कि यह सावन मेला हर साल कराती हैं जिसमें डांस, मेहंदी प्रतियोगिता, सोलह सिंगार प्रतियोगिता, खेलकूद और भी बहुत से आयोजन रखे जाते हैं जिसमें लड़कियां महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं तथा पुरस्कार प्रदान किया जाता है और विभिन्न स्टाल भी लगाए जाते हैं जिसमें खाने-पीने के व्यंजन रखे जाते हैं हर साल तीज में भी नीलू सिंह द्वारा तीज मिलन का आयोजन रखा जाता है इनका उद्देश्य है कि महिलाओं को अपने लिए भी थोड़ा समय निकाल के अपनी जिंदगी जीने का हक है और वह हमेशा इस तरह के कार्यक्रम करती रहती हैं जिसमें लड़कियां महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं यह सावन मेला नीलू सिंह द्वारा पटरी पार होता आ रहा है हर साल की तरह इस साल भी डांस मेहंदी कुर्सी दौड़ रैंप वॉक विभिन्न वेशभूषा प्रतियोगिता सोलह सिंगार प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें एकल डांस में फर्स्ट लेरीना सरला भरद्वाज सेकंड लिसा कश्यप थर्ड मंजू पांडे जी रहे भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता में फर्स्ट सैफिया कुरैशी पत्रकार सेकेंड श्रावणी दास थर्ड रोजा जी मेहंदी प्रतियोगिता में फर्स्ट नीलू सिंह सेकंड सरला भारद्वाज थर्ड सैफिया कुरैशी बैलून फोटो प्रतियोगिता में फर्स्ट रीना तिवारी सेकंड सोमादास थर्ड डिलमा मजूमदार रैंप वॉक प्रतियोगिता पुष्पा खोबरागड़े सेकंड धनलक्ष्मी गुप्ता थर्ड शीतल सिंह सोलह सिंगार प्रतियोगिता फर्स्ट सरला भारद्वाज सेकंड सैफिया कुरैशी थर्ड ज्योतिराव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हमारे दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा की धर्मपत्नी मंजू वोरा एवं महापौर की धर्मपत्नी श्वेता बाकलीवाल एल्डरमैन रत्ना रामदेव रही और कार्यकर्ता में मंजू सिंह शीतल सिंह पूजा लता स्वाति डिलीमा साधना सिंह आरुषि शामिल थे |
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650