खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईस्वास्थ्य/ शिक्षा

कलेक्टर ने फाइलेरिया उन्मूलन हेतु 15 प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

दुर्ग / कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सामुहिक दवा सेवन अंतर्गत कृमि मुक्ति एवं फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हेतु 08 अगस्त 2023 को 15 प्रचार-प्रसार रथ को दुर्ग जिले अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार-प्रसार हेतु हरी झण्डी दिखाकर दोपहर 12.30 बजे कलेक्टर परिसर दुर्ग से रवाना किया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम भिलाई रोहित कुमार व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग अश्वनी कुमार देवांगन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. जे.पी. मेश्राम, जिला मलेरिया अधिकारी, दुर्ग डॉ. सी.बी.एस. बंजारे, एवं स्टेट नोडल पीसीआई मुमताज अंसारी, एवं डिस्ट्रिक्ट नोडल पीसीआई शमीम अहमद एवं मलेरिया विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। दुर्ग जिले में सामुहिक दवा सेवन अंतर्गत कृमि मुक्ति एवं फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 अगस्त 2023 से 21 अगस्त 2023 तक कार्यक्रम राज्य द्वारा चलाया जाना सुनिश्चित किया गया है। सामुहिक दवा सेवन में दवा दी जानी है 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को डी.ई.सी. की गोली तथा एल्बेंडाजॉल 01 वर्ष से अधिक उम्र के सभी हितग्राहियों को दवाईयों का सेवन कराया जाना है। हाथीपांव (फाईलेरिया) के उपचार के लिए उम्रवार डी.ई.सी. व एल्बेंडाजोल की दवाईयां दी जाती है।

Related Articles

Back to top button