Uncategorizedछत्तीसगढ़
तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से दो शिक्षक घायल

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ तखतपुर- स्कूल जा रहे शिक्षक के गाड़ी को पीछे से तेज रफ्तार बाइक चालक ने ठोकर मार दिया। इससे दो शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार केशव प्रसाद साहू चनाडोंगरी प्राथमिक शाला में शिक्षक है। अपनी मोटर साइकिल सीजी 10 ईके 9249 हीरो होंडा में अपने साथ शिक्षक पुरूषोत्तम कोरी के साथ स्कूल आ रहा था, तभी देवरी बस्ती के पास पहुंचा ही था। तभी पीछे से आ रही पल्सर क्रमांक सीजी 10 ए एम 7143 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए ठोकर मार दिया। इससे दोनों शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ 279, 337 केतहत अपराध दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117