डेंगू मलेलिया के रोकथाम के लिए हर घर हो रहा सर्वे, अब तक 33373 कूलर टंकी की गई जांच
भिलाई। भिलाई निगम क्षेत्र में मच्छर के उन्मूलन के लिए अभियान चलाया जा रहा है। निगम का स्वास्थ्य अमला गली-मोहल्लों के घर घर जाकर कूलर, पानी टंकी व अन्य पात्र जिसमें बरसाती पानी भरा है, उसकी जांच कर खाली करा रहे है, ताकि मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से आम जन को बचाया जा सके।
महापौर नीरज पाल व निगम आयुक्त रोहित व्यास ने डेंगू के रोकथाम अभियान को गंभीरता से लेकर कर अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। स्वास्थ्य अमला घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीडि़त मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। मच्छर का लार्वा के रोकथाम के लिए मैलाथियान तथा व्यस्क मच्चरों के नियंत्रण हेतु एक़्वा केओथरीन, जला आयल हैण्ड स्प्रे, चूना, ब्लीचिंग का छिडकाव कर रहे है। जलजनित बिमारी विशेष कर डेंगू, मलेरिया, पिलिया के रोकथाम के लिए नागरिकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूकता के लिए मुनादी भी कराई जा रही है साथ ही आवश्यक उपाया का घर घर पाम्प्लेट बांटे जा रहे है।
निगम क्षेत्र में डेंगू के रोकथाम के लिए भिलाई निगम का अमला जुटा हुआ है, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अब तक 15985 घरों में जाकर कूलर में भरे हुए पानी, पानी टंकी, गमला व अन्य कबाड पात्र जिसमें पानी भरा हो कि जांच कर टेमिफॉस का छिडक़ाव कर चुके है, इसके अलावा दुकानों या किसी भी स्थान पर लार्वा पनपने के स्रोत वाले स्थानों की सघन स्तर पर जांच कर आवश्यक उपाय किया जा रहा है।
सर्वें किए घरों की संख्या – 15985
जांच किए गए कूलर / टंकी संख्या – 33373
खाली कराए गए कूलर / टंकी संख्या – 1209
मैलाथियान का छिडक़ाव वाले घर – 11460
नाली में मैलाथियान आयल छिडक़ाव – 188750 मीटर
जागरूकता हेतु पाम्प्लेट वितरण किया जा रहा है।