मुख्य मार्गो को जोडऩे वाले और अंदरूनी सडक़ों का निगम ने कराया डामरीकरण
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
भिलाई। शहर के यातायात को सुगम बनाने तथा नागरिकों के आवागमन आसान करने के लिए नगर पालिक निगम, भिलाई द्वारा शहर के अंदरूनी तथा मुख्यमार्ग को जोडऩे वाले सडक़ो पर 9 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर डामरीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास ने निगम क्षेत्र की सडक़ों को बेहतर बनाने बैठक में निर्देश दिये थे, कि प्राक्कलन तैयार विधिवत निविदा प्रक्रिया के बाद सडक़ो का डामरीकरण कर शहर के यातायात को
और सुगम बनया जाये। इसी क्रम में निगम का लोक कर्म विभाग नेहरू नगर, के.पी.एस. चौक से सूर्या माल खम्हरिया, प्रियदर्शिनी परिसर पूर्व सुभाष चौक से दक्षिण गंगोत्री होते हुए सुपेला मुख्यमार्ग, गौरव पथ से आजाद चौक, रामनगर मुक्तिधाम मार्ग, जलेबी चौक से सुभाष चौक तक, नंदिनी रोड पावर हाउस चौक से तेल्हा नाला, बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय से युगनिर्माण स्कूल के पीछे तक, मांझी चौक से गणेश चौक तक, आई.टी.आई सर्विस रोड से शिवालय एम.पी.आर. रोड होते हुए श्री राम चौक से सर्विस रोड तक एवं हुडक़ो सेक्टर-09 फुटबाल मैदान से श्री राम चौक तक इन सडक़ो का उन्नयन, नवीनीकरण, डामरीकरण का कार्य राशि 9 करोड़ की लागत से किया गया है। वही वर्षाऋतु के कारण वार्ड 35 किशन चौक से शीतला मंदिर चौक तक डामरीकरण कार्य तथा छावनी चौक से हथखोज पुलिया तक मार्गो के नवीनीकरण कार्य को प्रारंभ करने के बाद 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर शेष को स्थगित रखा गया है, वर्षा काल समाप्त होने पर कार्य पूर्ण किये जायेगें। वर्तमान में बारिश से हुए सडक़ो के गढढ़ो को भरने पेंचवर्क भी किया जा रहा है।
अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने बताया की शहर की सडक़ो को आकर्षक बनाने मुख्य सडक़ में केट आई एवं सफेद पटटी की लाईन उकेरी गई है। नगर के अन्य सडक़ो को मांग एवं आवश्यकता अनुसार उन्नयन, नवीनीकरण, डामरीकरण किये जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650