बीएमएस ने की सीजीएम के साथ बैठक और विभागवार बताई समस्याएं
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
भिलाई। बीएमएस ने मुख्य महाप्रबंधक के साथ बैठक कर विभागवार बताई समस्याएं, भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी एवं शारदा गुप्ता के नेतृत्व में भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी अनुरक्षण एवं उपयोगताएं के साथ बैठक कर सीएमई जोन में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने की मांग की जिसमें सभी विभागों में रेस्ट रूम में नए फर्नीचर उपलब्ध कराने वातानुकूलित रेस्ट रूम व टाइल्स लगाने की मांग की सभी जोन में मिनी जिम बनाया जाए सभी वाहन स्टैंड को ठीक कराया जाए फ्लोरिंग चेकर टाइल्स लगाया जाए। सभी शॉप्स में अत्याधुनिक शौचालय बनाए जाएं। शॉप्स में आउटसोर्सिंग के दौरान नियमित कर्मचारियों को ना हटाया जाए बिल्डिंग नंबर 2 के सामने पेवर ब्लॉक लगाया जाए और सौंदर्य करण किया जाए एसएस शॉप में रोज हजारों लीटर पानी बह रहा है जिसे 3 महीना से भी ठीक नहीं कराया गया है उसे ठीक कराया जाए सीएम ओसीटी शाप के सभी वरिष्ठ कर्मचारियों को सीम प्रदान किया जाए। संयुक्त महामंत्री रामजी सिंह ने ठेका श्रमिकों के शोषण से मुक्ति दिलाने के की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी शारदा गुप्ता उप महासचिव रामजी सिंह सचिव संतोष सिंह वीके तिवारी अखिलेश उपाध्याय अनिल सिंह वीके सोनी वीरेंद्र मुरकुटे दीपक यादव एन एल साहू सतीश कुमार वेंकेट राव सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650