खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनिया

भिलाई पॉवर हाउस व दुर्ग सहित छग के सात स्टेशनों के पुर्नविकास का वच्र्युअल शिलान्यास किया पीएम मोदी ने

दुर्ग-भिलाई। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन के पुर्नविकास के तहत आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, तिल्दा, अकलतरा  और महासमुंद सहित देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास का वच्र्यूअल शिलान्यास किया।

इस दौरान जहां भिलाई पॉवर हाउस में कन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी वहीं दुर्ग में जिले के लोकसभा सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

 

वहीं भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल पदमश्री श्रीमती उषा बारले,बिलासपुर डीआरएम कार्यालय बिलासपुर के एजीएम श्री साहू उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेन्द्र यादव, भाजपा के जिला महामंत्री योगेन्द्र सिंह, पूर्व अहिवारा विधायक सांवलाराम डाहरे, ठाकुर गौतम सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला यादव, रमेश माने, चेम्बर्स ऑफ कामर्स के अजय भसीन,सीरिश अग्रवाल, प्रेमलाल साहू, रविन्द्र सिंह, विजय जी,आर डी कोरी सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन के वाणिज्यिक प्रुमुख सहित आरपीएफ एवं जीआरपी सहित स्टेशन के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके अलावा सांसद विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में दुर्ग स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में शहर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, जागेश्वर साहू, संजय बघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, रेलवे के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने कहा कि आज भारतीय रेल के इतिहास में एक और नया अध्याय जुड़ गया। आज 508 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास के लिए शिलान्यास होने जा रहा है इससे इन स्टेशनों में सभी प्रकार की सुविधाएं जुड जायेगी। हमारे देश की बड़ी संख्या रेल पर निर्भर है, प्रतिदिन  लगभग प्रतिदिन ढाई करोडृ लोग भारतीय रेल से सफर करते है। इसलिए बहुत जरूरी है कि उनके लिए एक अच्छे और सर्वसुविधायुक्त स्टेशन की निर्माण हो। इसलिए आज जिन स्टेशनों का पुर्ननिर्माण के लिए शिलान्यास हुआ है वह निर्धारित समय सीमा में सर्वसुधिायुक्त और गुणवत्तापूर्ण के साथ ही पूरा होगा और यह स्टेशन अब विश्व स्तरीय बनकर तैयार होंगें।  मंत्री श्रीमती सिंह ने आगे कहा कि छत्तीसगढ में रेलवे के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने 36 हजार करोड़ रूपये  प्रदान किये गये जिसमें अब तक 28 हजार करोड़ रूपये का विकास कार्य हो चुका है।

गत 7 जुलाई को प्रधानमंत्री श्री मोदी छग आये थे तो एक नई रेल का उन्होंने शिलान्यास किया है।  सरगुजा क्षेत्र जो पूरा माईंस एरिया है, यहां के लोगों की मांग पर अम्बिकापुर से नई दिल्ली तक एक पूर्ण एसी टे्रन का परिचालन किया गया है। लोगों की एक बहुप्रतिक्षित मांग अम्बिकापुर रायपुर इन्टरसिटी ट्रेन भी जल्द पूरी होने वाली है, लोगों की मांग को मैने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री के पास पहुंचा दी हूं। वहीं दुर्ग में इस इस वच्र्युअल शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुर्ग का रेलवे स्टेशन नया इतिहास रचने जा रहा है। आने वाले दिनों में दुर्ग स्टेशन में आने वाले रेल यात्रियों को एयरपोर्ट के जैसा अहसास होगा। न्होंने कहा कि दुर्ग स्टेशन के पुर्नविकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के द्वारा दी गई सौगात को हम सब उनके आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करते हुए केन्द्र सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। दुर्ग के कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल ने कहा कि स्टेशन के पुर्नविकास से जुड़े कामों के पूरा होने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं मिला करेंगी। अभी इस स्टेशन पर सभी मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं लेकिन इस योजना के बाद बाद में स्टेशन में व्यापक यात्री सुविधाओं का विस्तार हो जाएगा। भिलाई पावर हाउस स्टेशन की तस्वीर भी बदलने वाली है। गौरतलब रहे कि पुर्नविकास के बाद बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग स्टेशन हाईटेक यात्री सुविधाओं के साथ टेक्नोलॉजी, स्थानीय संस्कृति और समृद्ध विरासत का आकर्षक केंद्र बनेंगे। यात्रियों की संख्या बढऩे के साथ-साथ रोजगार बढऩे की व्यापक संभावना विकसित होगी जिसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। शहर के दोनों किनारों के उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए रहे हैं। यह एकीकृत दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आसपास केंद्रित शहर के समग्र शहरी विकास की समग्र दृष्टि से प्रेरित है।

Related Articles

Back to top button