साउथ कोरिया में आयोजित 14 वी वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के महेंद्र कुमार टेकाम भारतीय टीम का करेंगे प्रतिनिधित्व
भिलाई नगर 05 अगस्त 2023
*14वी वर्ल्ड बाँडी बिल्डिंग फिजिक स्पोर्टस -चैम्पियन शीप का आयोजन 06 से 12 नवम्बर तक वान्जू सिटी साउथ कोरिया में आयोजित की जा रही है विगत दिनों गोवा में भारतीय टीम का चयन किया गया था। विश्व बॉडी बिल्डिंग फिजिक स्पोर्टस चैम्पियनशिप में 80 खिलाडी 10 आफिसर्स एवं जज के रूप में भारतीय दल के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग जिले से महेन्द्र कुमार टेकाम को चयन जज (निर्णायक के रूप में किया गया है*।*
*महेन्द्र कुमार टेकाम वर्तमान में उप पंजीयक सहकारिता विभाग बेमेतरा मे वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक के पद पर कार्यरत है। पूर्व में भी चार अन्तर्राष्ट्रीय बॉडी बिल्डिग प्रतियोगिता में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कर चुके है। महेन्द्र कुमार टेकाम की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाण्डेय, महासचिव अरविन्द सिंह, कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने बधाई प्रेषित की।, जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियो में हर्ष की लहर है। अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुनील वैष्णव, दुर्ग जिला बाडी बिल्डिंग संघ के अध्यक्ष राज शेखर राव, सचिव अमित बंछोर, सरंक्षक नवीन पटेल ने बधाई प्रेषित की। बेमेतरा जिला के कलेक्टर पी. एस. एल्मा ने भी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है*।