मांग पूरा नही होने पर पंच ने मोबाइल टावर पर चढ़ा
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650
बिलासपुर छत्तीसगढ़ तखतपुर टेकचंद कारड़ा
तखतपुर_ सड़क की मांग पूरी नही होने पर पंच ने मोबाईल टावर पर चढ़ गया और जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार और थाना प्रभारी पहुंचें और आश्वासन देकर उसे मोबाईल टावर से नीचे उतारे।
अभी तक लोगों ने अपनी मांगों को किस तरह पूरी कराया जाए इसके लिए शोले फिल्म के धर्मेंद्र को याद करते है । इसी तरह ग्राम पंचायत देवरी के पंच जयशंकर चौबे पंचायत क्षेत्र में सड़क नही बन रहा है इस बात से परेशान उसका कहना है कि कई बार सड़क के लिए प्रयास किया गया पर अपनी मांग को पूरी होता न देख जयशंकर चौबे आज गांव के मोबाईल टावर में चढ़ गया और सड़क नही बनने पर प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करता रहा। गांव के पंच के द्वारा टावर में चढ़ने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी तखतपुर एस आर साहू और नायब तहसीलदार राहुल साहू पहुंचें और टावर पर चढ़े जयशंकर चौबे को समझाईश दिए उसके बाद पंच को आश्वस्त किया गया है उसकी मांग को उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया जाएगा और शीघ्र पूरा कराया जाएगा इसके बाद वह टावर से उतरा।
ग्राम पंचायत देवरी के पंच जयशंकर चौबे ने सड़क निर्माण की बात को लेकर मोबाईल टावर पर चढ़ा हुआ था जिसे समझाईश देकर टावर से उतारा गया। राहुल साहू नायब तहसीलदार तखतपुर।
Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home4/sabkadxv/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4650