विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस

विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस
विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस ‘स्काउटिंग की भावना’ को दृश्यमान बनाने के सरल विचार का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। उनकी समान वर्दी सभी की समानता को दर्शाती है और उनका स्कार्फ स्काउट के वादे और दुनिया को पहले से बेहतर जगह छोड़ने के उनके मिशन का प्रतीक है। यह हर साल 1 अगस्त को मनाया जाता है और दुनिया भर में समारोह आयोजित किये जाते हैं।यह वर्तमान और पूर्व स्काउट्स को स्काउट के वादे और स्काउटिंग की भावना के प्रतीक के रूप में अपने स्कार्फ पहनने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह दिन 1907 में रॉबर्ट बैडेन-पॉवेल द्वारा पहले स्काउट समूह के गठन की याद दिलाता है।
अटास इंडिया छत्तीसगढ़ चैप्टर के कबीरधाम जिला इकाई के द्वारा कबीरधाम जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जन्मेजय मोहबे जी, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव जी एवं जिले के जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल जी , जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम.के.गुप्ता जी को स्कार्फ भेंट कर विश्व स्कार्फ दिवस पर उनकी शुभकामनाएं प्राप्त की। जिला इकाई अध्यक्ष नीलम यदू, जिला समन्वयक जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला इकाई सचिव युगल किशोर राहंगडाले सहित रोवर-रेंजर उपस्थित रहे।