छत्तीसगढ़

हमर हटरी कार्यक्रम में शौर्य संगठन की गायत्री निषाद सम्मानित

*

हमर हटरी कार्यक्रम में शौर्य संगठन की गायत्री निषाद सम्मानित

गोदना हस्तशिल्पकला के संरक्षण में योगदान के लिए गायत्री को मिला सम्मान

उतई/दुर्ग:- हमर हटरी छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा स्वामी विवेकानंद सभागार दुर्ग में हमर हटरी स्वरोजगार की पटरी कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण, रोजगार मार्गदर्शन, प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में स्वरोजगार स्थापित करने कई प्रकार के उत्पादों का निःशुल्क प्रशिक्षण एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग की मास्टर ट्रेनर एवं शौर्य युवा संगठन कोडिया के सांस्कृतिक व कला विभाग सह-प्रभारी गायत्री निषाद को आदिवासियों की विलुप्तप्राय हस्तशिल्पकला गोदना के संरक्षण के साथ ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के लिए कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि गोदना हस्तशिल्प कला ओझा-गोंड़ आदिवासियों की पुरातन कला है लेकिन समय के साथ यह विलुप्त हो गई। अब फिर से गोदना हस्तशिल्पकला को जीवंत करने लिए इसे साड़ी, दुपट्टा, गमछा, सलवार, सूट टेबल क्लॉथ, रुमाल इत्यादि कपड़ों पर उकेरकर स्वरोजगार की ओर स्थापित किया जा रहा है। गोदना हस्तशिल्पकार गायत्री निषाद छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड दुर्ग के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करके पिछले लगभग आधा दशक से इसे संरक्षित करने का कार्य रही है। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग एवं शौर्य युवा संगठन कोडिया के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं व युवतियों को गोदना के अलावा गोबर के दीये, मिट्टी के डिज़ाइनर दीये, घी बत्ती, करवा सेट, सिलाई, वूलन आर्ट, हर्बल सौंदर्य प्रसाधन सामग्री निर्माण व ब्यूटी पार्लर का संचालन एवं प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की ओर बढ़ने प्रेरित भी कर रही है। इनके माध्यम क्षेत्र के 70-75 युवतियों और महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। गायत्री निषाद ने इस सम्मान के लिए हमर हटरी छग की अध्यक्ष ललेश्वरी साहू, शौर्य युवा संगठन के पदाधिकारियों एवं एनवाईके के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा का विशेष आभार व्यक्त किया।
साथ ही शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष चिरंजीव निषाद, सचिव आदित्य भारद्वाज, कार्यक्रम समन्वयक यादवेंद्र साहू, संरक्षक मलेश निषाद, सुरेश साहू, चंचल साहू, मठपरई कलाकार अभिषेक सपन सहित शौर्य संगठन के समस्त पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button