छत्तीसगढ़

कोडिया की रोजगार सहायक किरण भारद्वाज को मिला उत्कृष्ट कर्मचारी सम्मान

कोडिया की रोजगार सहायक किरण भारद्वाज को मिला उत्कृष्ट कर्मचारी सम्मान

उतई/दुर्ग:- जनपद पंचायत दुर्ग द्वारा दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी सम्मेलन 2023 का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, महिला स्व सहायता समूह, युवा मितान, गौठान अध्यक्ष व रामायण मण्डली के उत्कृष्ट सेवाओं एवं कार्यों के लिए अधिकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित छग के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, जनपद सीइओ शैलेश भगत ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम कोडिया की रोजगार सहायक किरण भारद्वाज को शासन व विभाग की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं कार्यों को सुचारू रूप से संचालन करने में सराहनीय योगदान के लिए उत्कृष्ट कर्मचारी के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कोडिया की रोजगार सहायक किरण भारद्वाज शुरू से शासन के कार्यों में अपने सक्रिय योगदान के लिए जानी जाती है। इन्होंने अपने विभागीय कार्य के साथ अन्य सामाजिक कुरूतियों को दूर करने की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई है। ग्राम कोडिया की महिलाओं एवं युवाओं को संगठित कर ग्राम को जिले का पहला खुले में शौचमुक्त बनाने में सराहनीय योगदान रहा जिसके लिए इन्हें सन 26 जनवरी 2015 की परेड में सम्मानित भी किया गया था। रोजगार सहायक की इस उपलब्धि के लिए मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी गौरव मिश्रा, ताम्रकेश्वर चन्द्राकर, ग्राम सरपंच चंद्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चन्द्राकर, सचिव सरिकालता साहू, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, कृषक कल्याण परिषद सदस्य जेपी दीपक, पटवारी शिल्पा यादव, बीएफटी टेमन कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर खुमेंद्र निर्मलकर, जयललिता निषाद, शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, सचिव आदित्य भारद्वाज, गोरकापार मिडिल स्कूल हेडमास्टर खुमान भारद्वाज, संदीप यादव, लक्ष्मीनारायण साहू सहित पंचायत प्रतिनिधियों व मनरेगा स्टॉफ ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button