बिलासपुर

त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत

*हमेशा विवादो में रहने वाले कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पर फिर लगा गंभीर आरोप?*

*कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास पर लग रहे है गंभीर आरोप,जांच के बाद सत्य सामने आ सकता है?*

*त्रिलोक श्रीवास के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से की गई शिकायत ।*

*त्रिलोक श्रीवास पूर्व में कांग्रेस पार्टी से निष्कासित हो चुके हैं वर्तमान में फिर से कांग्रेस पार्टी में है।*

बिलासपुर:- कांग्रेस नेता बेलतरा से विधायक की दावेदारी करने वाले त्रिलोक श्रीवास पर लगा हैं गंभीर आरोप इसकी सत्यता कितनी है ये जांच में ही सामने आ सकती हैं ।

कोनी निवासी मदन पांडेय ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को एक शिकायत की जिसमे उन्होंने कहा कि 22/06/2023 को माननीय पुलिस अधिक्षक कार्यालय को दिया था कि कोनी में रहने वाले त्रिलोक श्रीवास के नाम से रजिस्टर्ड वाहन CG10AN0099 फली से चल रही है। उक्त संबंध में स्थानीय समाचार पत्र में समाचार भी छपा है, जिसकी प्रति संलग्न है। इसमें त्रिलोक श्रीवास का बयान आया है कि मेरे द्वारा आवेदित आवेदन झूठा पाया गय है एवं उसके ऊपर मेरे द्वारा मानहानि का दावा भी किया गया है।

श्रीमान पुलिस अधिक्षक बिलासपुर के माध्यम से एवं इस पत्र के माध्यम से मै मदन मोहन पाण्डेय निवासी कोनी त्रिलोक श्रीवास को चुनौती देता हूं कि 31/07/2023 दिन सोमवार को 12:00 बजे से 300 बजे के बीच पुलिस अधिक्षक कार्यालय केम्पस में अपनी काली टाटा सफारी स्टोर्म C.G. 10 AN 0099 के RC BOOK एवं गाड़ी को लेकर आये और मिडिया एवं पुलिस के सामने खुले आम जांच कराये अगर मैं गलत साबित होता हूँ तो मेरे ऊपर तत्काल कानूनी कार्य होना चाहिए। उसके द्वारा जो मानहानि का दावा किया गया है उसे सबके सामने साबित करे कि त्रिलोक श्रीवास ने यह कब, कहाँ और किस आधार पर मेरे ऊपर का दावा किया है मेरा त्रिलोक श्रीवास को चुनौती है।

Related Articles

Back to top button