युवा उत्सव का आयोजन 6 नवबंर से, पन्द्रह से 40 वर्ष के लोग ले सकते हैं भाग
दुर्ग। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा उत्सव का आयोजन विकासखण्ड एवं जिला स्तर पर कराया जाएगा। आयोजन की थीम गढबो नवा छत्तीसगढ पर आधारित होगी। युवा उत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी अपेक्षित की गई है। युवा उत्सव का आयोजन आयोजन 15 से 40 वर्ष की आयु एवं 40 वर्ष सेे ऊपर आयु के प्रतिभागियों के बीच किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 6 नवम्बर को धमधा में 8 नवम्बर को पाटन में एवं 11 नवम्बर को दुर्ग विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। युवा उत्सव में 28 विधाओं को शामिल किया गया है। इनमें लोक नृत्य, लोकगीत, एकाकी नाटक,हिन्दी, अंग्रेजी, छत्तीसगढी, में शास्त्री गायन, हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्री गायन का कनार्टक शैली, सितार वादन, बांसुरी वादन, तबला वादन, वीण वादन, मृदगम वादन सभी शास्त्री वादन शैली में, हार्मोनियम वादन, गिटार वादन, मणीपुरी, उडिया, भरत नाट्यम कथक, कुचरपुडी, वक्तृत्व कला, तात्कालीन भाषण शामिल है। इसके अतिरिक्त ओपन केटेगिरी पारम्परिक एवं अन्य गतिविधियों के अंतर्गत सुआ, पंथीए कर्मा, सरहुल नाचा, बस्तरियां लोक नृत्य, राउत नाचाए फुगडी, भौंराए गेडी दौड, चाल, रॉक बैण्ड सीधे राज्य स्तर पर आयोजित किया जाएगा। विकासखण्ड आयोजन से विजेता प्रतिभागी दलों का चयन जिला स्तर के लिए किया जाएगा। जिला स्तरीय आयोजन से चयनित अभ्यर्थी को राज्य प्रतिभागी के लिए मौका दिया जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 जनवरी 2020 को राजधानी रायपुर में किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए प्रतिभागी कलाकार खेल एवं युवा कल्याण विभाग से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।