नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 का आयोजन
दुर्ग। संस्कृति पर्यटन एवं उच्च शिक्षा विभाग व आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के निर्देशानुसार जिले के विकासखंड, जनपद, जिला पंचायत, संभाग स्तर पर नेश्नल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2019 का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार व अन्यध्ओपन कैटेगरी की थीम पर क्षेत्रवार पृथक.पृथक जनजातिय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
आदिम जनजाति नृत्य शैलियों तथा उनके पराम्परागत पहनावा, नृत्य की मौलिकता, पराम्परागत वाद्ययंत्रों आदि तत्वों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ राज्य के कलाकार दलों का चयन खण्ड, जिला, संभाग स्तर पर किया जाएगा। इन आयोजनों के दौरान शासन द्वारा निर्मित नगरीय निकाय, पंचायत निकाय आदि के आडोटोरियम संसाधनों का उपयोग किया जाएगा। जिससे मंच निर्माण आदि संबंधित व्यय से बचा जा सके। खण्ड स्तर से चयनित प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय कार्यक्रम में होगा। जिला स्तर से चयनित प्रतिभागियों का चयन संभाग स्तरीय कार्यक्रम में होगा और संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।