कवर्धाछत्तीसगढ़मनोरंजन

ग्राम पंचायतों और राजीव युवा क्लब की उदासहीनता के चलते नहीं हो रहा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

ग्राम पंचायतों और राजीव युवा क्लब की उदासहीनता के चलते नहीं हो रहा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन

कवर्धा :ब ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के विकास व युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए छ.ग.सरकार द्वारा सन्न 2019 ग्राम पंचायत स्तर पर पूरे छ.ग.में 13269 राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया था,जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर छ.ग.के पारंपरिक खेलों के माध्यम से युवाओं को जोड़ने व उनके प्रतिभा को सामने लाना था,

2022 में मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल जी के द्वारा छ.ग. के पारंपरिक खेलों को आगे बढ़ने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गयी।जिसके आयोजन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों व राजीव युवा मितान क्लब को दिया गया
जिसके आयोजन के लिए राजीव युवा मितान क्लब को प्रतिवर्ष 1 लाख रुपये सरकार की ओर से दिये जाते हैं, लेकिन मितान क्लब व पंचायतों के द्वारा इस ओर ध्यान ही नहीं दिया जा रहा हैं,जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर छत्तीसगगढ़िया ओलंपिक का आयोजन 17-22 जुलाई के मध्य होना था।लेकिन आस-पास के किसी ग्राम पंचायत में इसका आयोजन नहीं किया गया,
चिल्फी घाटी समेत ग्राम पंचायत बेंदा, लूप,राजाढार,बोक्करखार
आने वाले समय मे यदि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन नहीं किया जाता तो सभी युवाओं के द्वारा इसकी शिकायत जिला न्यायाधीश से की जायेगी।साथ ही जिन खिलाड़ियों से पिछले वर्ष विकासखंड स्तर भाग लिया था प्रथम स्थान प्राप्त किया था उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक प्रोत्साहन राशि नही दिया गया।इन खिलाड़ियों में पारस माग्रे,सचिन हठीले,ललित यदु।

Related Articles

Back to top button