Uncategorized

अमरकंटक की तपोभूमि पहूँचे समाजसेवी सुमित बंसल छ ग फ़िल्म कबड्ड़ी के निर्माता ने भी भगवान अमलेश्वर का दर्शन पूजन किया

रतनपुर– महामाया धाम के समाजसेवी सुमित बंसल अमरकंटक धाम की यात्रा के दौरान भगवान अमलेश्वर के श्री चरणों मे शीश झुककर दर्शन पूजन व अभिषेक कर अपने जीवन को धन्य किया,इस दौरान छत्तीसगढ़ी फ़िल्म कबड्डी के निर्माता निर्देशक ने भी दर्शन पूजन कर पुण्य लाभ लिया,

विदित हो कि सावन माह के पवित्र अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनसेवक व सामाजिक कार्यकर्ता सुमित बंसल अपने पारिवारिक मित्रो व कबड्डी फ़िल्म के निर्माता के साथ अमरकंटक के पवित्र देवभूमि में पहुंचकर देवाधिदेव भगवान अमलेश्वर महादेव के दर्शन पूजन कर रुद्राभिषेक में शामिल हुए,भगवान अमलेश्वर की दिव्य शिवलिंग का आकर्षण नागदेवता के असीम रूप के साथ अत्यंत सुंदर सुशोभित हो रहा था,मन्दिर परिसर के अंदर ही श्री सुमित बंसल,विष्णु अग्रवाल, व उसके परिजन भगवान शिव के प्रतिरूप शिवलिंग के समीप दिव्य सस्वर मन्त्रो के बीच रुद्राभिषेक कर रहे थे, तकरीबन दो घण्टे तक चले इस महाभिषेक में दुग्ध,जल,बेलपत्र,अक्षत,पुष्प सहित अन्य पूजन सामग्रियों से देवाधिदेव का अभिषेक कर पुण्य लाभ लिया इस दौरान छत्तीसगढ़ी फ़िल्म कबड्डी केसंदर्भ में प्रोड्यूसर सुनील तायल ने बताया कि यह फ़िल्म प्रदेश के बारह महिलाओं पर आधारित है जिन्होंने अपने गांव को नशामुक्त बनाने कैसे कबड्डी खेलकर,जीतकर गांव के नाम को रोशन किया है,, इस अवसर पर समाजसेवी विष्णु अग्रवाल, सुमित बंसल,सेवानन्द बोरकर,कुंदन कुमार,पप्पू अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार संजय सोंनी,कान्हा त्तिवारी,सोनु तम्बोली सहित अनेक शिवभक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही,

Related Articles

Back to top button