छत्तीसगढ़

परमानंद निषाद”प्रिय” को सुग्हर साहित्य रचनाकार से सम्मानित

….*

*परमानंद निषाद”प्रिय” को सुग्हर साहित्य रचनाकार से सम्मानित*

कसडोल(निठोरा)- सुग्हर साहित्य महोत्सव समिति,बेरला छत्तीसगढ़ के जिला बेमेतरा के तत्वावधान में आयोजित सुग्हर साहित्य महोत्सव 15 जुलाई 2023 को आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माननीय आशीष छाबड़ा जी, विशिष्ट अतिथि श्री राधेश्याम बारले जी,श्री डाॅ. अजय मोहन सहाय जी,सुश्री अमृता बारले जी,डाॅ.चितरंजन कर जी,श्री बलदेव राम साहू जी,डाॅ.राजेंद्र पारकर जी व अध्यक्ष श्री चुरामन साहू जी के उपस्थित में हमर गँवई गाँव(छत्तीसगढ़ी साझा संग्रह) विमोचन,काव्य पाठ व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ‌। जिसमें विकासखण्ड सोनाखान,जिला-बलौदा बाजार,ग्राम-निठोरा के आशु कवि परमानंद निषाद’प्रिय’ हमर गँवई गाँव में प्रकाशित रचना हेतु सुग्हर साहित्य रचनाकार से सम्मानित किया गया। परमानंद निषाद’प्रिय’ को साहित्यिक मंचों के साथ-साथ राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, गिनीज बुक रिकार्ड व वर्ड बुक रिकार्ड से सम्मानित है। माता-पिता,भाई-बहन, दोस्तों के साथ प्रबुद्ध रचनाकारों द्वारा आर्शीवाद व शुभकामनाएँ प्रदान किए है। जिसमें यामिनी स्टूडियों, श्री दीपक कुमार साहू (गायक),श्री रोहीतानंद सागर(गायक,गीतकार, म्यूजिक कंपोजर),श्रीमती नर्मदा सेवक दीवान (गीतकार), श्री विनोद कुमार जोगी,सुश्री रूकमणी प्रमोद भोई,साहित्यिक मंच काव्य संसद छत्तीसगढ़, संस्कार साहित्य सेवा समिति छत्तीसगढ़,केंवट समाज के साहित्यकार आदि।

Related Articles

Back to top button