धर्म

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती में १० वें मंगलवार को सामूहिक महाआरती में दृष्टि बाधित स्कूल के दिव्यांग बच्चे हुए शामिल

पुलिस लाइन महिला समिति के साथ ही आचार्य मनोज शर्मा भी महाआरती में हुए शामिल।

सामूहिक महाआरती में दिव्यांगों का शामिल होना समाज के लिए अच्छा संदेश व अनुकरणीय कदम है …अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर सक्ती में १० वें मंगलवार को सामूहिक महाआरती व पूजन में पुलिस लाइन महिला समिति की बहनों के साथ आचार्य पंडित मनोज शर्मा एवम सर्व ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष दिगंबर चौबे ने भाग लिया तो वहीं नगर में संचालित दृष्टि बाधित स्कूल के दिव्यांग बच्चों के कर कमलों से इक्यावन दीपों की भव्य महा आरती हनुमान लला को समर्पित की गई।
महाआरती के इन क्षणों में दिव्यांग बच्चों के द्वारा मधुर भजन की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया, तब पुलिस लाइंस महिला समिति व श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के द्वारा वस्त्र, उपहार आदि भेंट कर अभिनंदन किया गया।
महाआरती में शामिल उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने दिव्यांग बच्चों के धार्मिक आस्था को देखते हुए कहा कि भारतीय सनातन संस्कृति के इस महती कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति समाज के लिए अच्छा संदेश है खासकर आज भावी पीढ़ी धर्म विमुख हो रही है तब दिव्यांग बच्चों का कदम अनुकरणीय है कि हम सब भी इन दिव्यांग बच्चों की भांति अपने बच्चों के साथ महाआरती आयोजन में प शामिल होकर हिंदु धर्म रक्षार्थ संस्कारित राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।
आज महा आरती में पंडित मनोज शर्मा, अधिवक्ता दिगंबर चौबे, अधिवक्ता चितरंजय पटेल, रविंद्र महाराज, दिनेश साहू, भरत पटेल, कोंडके मौर्य, सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल, सुरेश कृपलानी,नरेंद्र तंबोली, सहित पुलिस लाइन महिला समिति के बहनें शामिल होकर हनुमान लला की पूजन, आरती एवम् हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।
पश्चात महिला समिति पुलिस लाइन, मित्तल ट्रेडर्स, नरेंद्र तंबोली द्वारा अर्पित महा प्रसाद ग्रहण कर श्री हनुमान महाप्रभु के चरणों में माथा टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंदिर के पुजारी ओम वैष्णव ने पंचोपचार पद्धति से आरती पूजन संपन्न कराया तो वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कोंडके मौर्य ने नगरवासियों से आह्वान किया कि सभी श्रद्धालुजन प्रत्येक मंगलवार को शाम ७ बजे महाआरती में शामिल होकर सनातन हिंदू संस्कृति व धर्म को मजबूत बनावें।
समापन अवसर पर श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के सक्रिय सदस्य व सक्ती नगर के हुनरबाज अमित तंबोली के जन्म उत्सव में परिजनों सहित सभी सदस्यों ने आनंद लेते हुए उनके उज्जवल, सुखद व समृद्ध जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आचार्य मनोज के द्वारा ९ अगस्त को तूररी धाम से बाबा धाम कोसमनारा जाने वाली रुद्राक्ष यात्रा के नगर आगमन की जानकारी देते हुए आग्रह किया गया कि सभी श्रद्धालु रुद्राक्ष यात्रा में शामिल होकर आयोजन को सफल बनावे।

Related Articles

Back to top button