संरक्षा के सजग प्रहरियों का महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संरक्षा सम्मान से किया गया सम्मानित।
संरक्षा के सजग प्रहरियों का महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संरक्षा सम्मान से किया गया सम्मानित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
मो.- 9691444583
बिलासपुर- रेल परिचालन में संरक्षा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले रेल संरक्षा के सजग प्रहरी कर्मचारियों का सम्मान महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हर माह की शुरुआत में आयोजित संरक्षा बैठक के दौरान किया जाता है।
इसी कड़ी में आज दिनांक 25 जुलाई’ 2023 को बिलासपुर, नागपुर एवं रायपुर मंडल में कार्यरत संरक्षा कोटि के 08 रेल कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। आज पुरस्कृत कर्मचारियों में बिलासपुर रेल मंडल के मिथिलेश कुमार देवांगन लोको पायलट, जावेद अख्तर, सहायक लोको पायलट/ कोरबा माल गाड़ी में कार्यरत थे । जूनाडीह-गेवरा रोड के मध्य ट्रैक की अनियमितता की सूचना तत्काल ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को दी गयी। मिथिलेश कुमार देवांगन, सहायक लोको पायलट जावेद अख्तर, सहायक लोको पायलट ने अपनी सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए संरक्षा को सुनिश्चित किया।
इसी प्रकार बिलासपुर रेल मंडल के पी. के. लक्षकार, लोको पायलट, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट एवं सत्येन्द्र कुमार, ट्रेन मैनेजर/ शहडोल माल गाड़ी में कार्यरत थे । वीरसिंहपुर एवं नौरोजाबाद के मध्य ट्रेन को कपलिंग करते हुए संरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया।
इस प्रकार लोको पायलट, सहायक लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर ने अपनी सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए संरक्षा को सुनिश्चित किया ।
इसी प्रकार नागपुर रेल मंडल के सतीश बिनोद रजक, ट्रैक मेंट्नर-II गेट संख्या 566 पर कार्य करते समय देखा की डाउन मालगाड़ी के हॉट एक्सल की सूचना ट्रेन के ऑन ड्यूटी गार्ड, स्टेशन अधीक्षक को दी।
इनके द्वारा समय पर सूचना देकर संरक्षा को सुनिश्चित किया गया ।
इसी प्रकार रायपुर रेल मंडल के आर. पी. सिंह, लोको पायलट, अनिल कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट/ दुर्ग माल गाड़ी में कार्यरत थे । भाटापारा-हथबंध के मध्य ट्रेन का संरक्षित परिचालन किया एवं इसकी सूचना तत्काल ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर को दी गयी।
आर. पी. सिंह, लोको पायलट, अनिल कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक लोको पायलट ने अपनी सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करते हुए संरक्षा को सुनिश्चित किया।
संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर प्रधान मुख्य संरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, अन्य विभागाध्यक्ष सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।