छत्तीसगढ़

ग्राम विधाडीह (टांगर) भाजपाइयों के बिजली कटौती के शिकायत पर पचपेड़ी सब स्टेशन पहुंचे विधायक डॉ.बांधी*

*ग्राम विधाडीह (टांगर) भाजपाइयों के बिजली कटौती के शिकायत पर पचपेड़ी सब स्टेशन पहुंचे विधायक डॉ.बांधी*
बिलासपुर//मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम विद्याडीह (टांगर) के भाजपाइयों के साथ पूर्व मंत्री, मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी विद्युत केंद्र पचपेड़ी सब स्टेशन पहुंचकर विद्याडीह (टांगर) में अघोषित बिजली कटौती को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बेवजह बिजली कटौती करके ग्रामीणों को परेशान न करें
यंहा बात केवल विद्याडीह (टांगर) में बिजली कटौती की नही है बल्कि उन सभी ग्रामों की है जो इस पचपेड़ी सब स्टेशन के अंतर्गत आता है, आखिर चल क्या रहा है सोचने वाली बात है इतना भीषण उमस वाली गर्मी, साथ ही मच्छरों का कहर, अब भोले- भाले ग्रामीणजन करें तो करें क्या, ऐसे में तबियत खराब होना तो तय है, अब से बिना कोई खास एवं उचित कारण के बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए, नही तो किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
आपको बताते चले कि आए दिन विद्याडीह (टांगर) में बेवजह बिजली कटौती होती रहती है जिससे ग्रामीण अत्यंत अक्रोशित, दुखी एवं परेशान है जिसे लेकर विद्याडीह (टांगर) के भाजपाइयों ने मस्तूरी विधायक डॉ बांधी को इस समस्या से अवगत कराया जिसे डॉ बांधी तुरंत संज्ञान में लेते हुए सब स्टेशन पचपेड़ी पहुंचे और अधिकारियों को निर्देश देते हुए जमकर फटकार लगाई।
इस समय सब स्टेशन में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री, मस्तूरी विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, मिस्टर इंडिया भार्गव, चंद्रप्रकाश दिनकर, घनश्याम भार्गव, रूपचंद टंडन, हरपाल सिंह एवं पचपेड़ी विद्युत केंद्र स्टॉफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button