छत्तीसगढ़
इस तारिक को विधानसभा चुनाव आचार सहिता लगने वाली है
रायपुर। छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक में है ऐसे में चुनाव आयोग ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। पिछले महीने कलेक्टर-एसपी के साथ आयोग की बैठक हुई थी। आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक सभी जिलों में चुनाव की तैयारियां चल रही है। सभी जिलों कलेक्टरों के चुनाव ने ट्रेनिंग पर बुलाया गया है। चुनाव कार्य से जुड़े अफसरों के तबादलों पर आयोग अगस्त के पहले हफ्ते में रोक लगा सकता है।
जानकारी के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता 5 अक्टूबर को लग गई थी। इस बार यह आचार संहिता 10 अक्टूबर के आसपास लग सकती है।
राज्य में 90 विधानसभा सीटों के लिए नवंबर दिसंबर में चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।