छावनी प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज, Colorful opening of the Cantonment Premier League

एचटीसी के संचालक इन्द्रजीत सिंह ने किया उद्घाटन
भिलाई / फ्लड लाइट की दुधिया रौशनी में छावनी प्रीमियर लीग का रंगारंग आगाज 24 फरवरी को हुआ। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक इन्द्रजीत सिंह छोटू ने 28 फरवरी तक चलने वाले इस क्रिकेट लीग का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडिय़ों को क्रिकेट के खेल में क्षेत्र का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित इन्द्रजीत सिंह ने छावनी प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच के दोनों टीम से परिचय प्राप्त कर अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कुछ अच्छे शाट लगाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। आयोजन समिति के द्वारा शासकीय हाई स्कूल मैदान में छावनी प्रीमियर लीग के लिए की गई व्यवस्था की इन्द्रजीत सिंह ने भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने भिलाई शहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाडिय़ों को बेहतर अवसर प्रदान करने की घोषणा की। श्री सिंह ने कहा कि हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी शुरू से ही सामाजिक सरोकार और खेल गतिविधियों में अपना योगदान देते रही है। कंपनी भविष्य में भी खेल और खिलाडिय़ों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने उचित मंच प्रदान करती रहेगी। इस अवसर पर समाजसेवी अनिल सिंह, सतेन्द्र शर्मा, जोगा राव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी दर्शक और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।