लोक कला दलों से 27 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित।

लोक कला दलों से 27 जुलाई तक प्रस्ताव आमंत्रित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा कला दलों से 27 जुलाई दोपहर 2 बजे तक मय समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन आमंत्रित किये गये है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा 31 जुलाई से 1 अगस्त तक कला दलों के लिए राज्य स्तर पर कार्यशाला आयोजित की गई है।
इसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जगदलपुर, अम्बिकापुर, जांजगीर, रायगढ़, कोरबा और बेमेतरा जिलों से चयनित एक-एक कला मंडली जो गीत एवं नाट्य विभाग, भारत सरकार, जनसंपर्क विभाग, छत्तीसगढ़ संवाद, सूचना प्रसारण और संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ से पंजीकृत हो उसे नामांकित कर कार्यशाला में भेजा जाना है।
इसी तारतम्य में जिले के लोक कला दलों से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बिलासपुर द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है।