द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनसरी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई

द्रोणाचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोनसरी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन एवं आयोग मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार सत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ग्रामपंचायत सोनसरी के समस्त मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं गुरुजनों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें प्रजातंत्र से नाता है, हम भारत के मतदाता हैं।आन बान और शान से। के नारों से जन-जन को मतदान देने हेतु प्रेरित किया गया उक्त रैली में खुलश राम पटेल (अध्यक्ष एस. एम. डी. सी) विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्रीमान कुंजल राम पटेल उप प्राचार्य श्रीमान फिर तू राम पैकरा दुर्गेश्वरी साहू नीतू जायसवाल ओंकार प्रसाद पटेल लख राम पटेल शिव कुमार पटेल विजय कुमार पटेल रीता श्रीवास भुनेश्वरी पटेल सत्यवती पैकरा किरण पटेल गीता चौहान आशा देवी पटेल एवं समस्त विद्यालय परिवार के साथ अवध राम पटेल मनीराम पटेल जीतराम पैकरा कमलाबाई पैकरा उक्त कार्यक्रम में शामिल रही।।