करोड़ों के जमीन हेराफेरी करने वाले भाजपा नेता निर्भय जैन गिरफ्तार
भिलाई। जमीन की हेराफेरी कर करोड़ो रूपया कमाने वाला नेहरू नगर निवासी निर्भय जैन आज जेल की सलाखों में पीछे चला गया है। उतई पुलिस ने न्यायालय में आत्मसर्पण करने वाले निर्भय जैन को दो दिन रिमाण्ड के बाद जो जानकारी मिली है वह चौकाने वाली है। निर्भय जैन ने जमीन खरीदी में फर्जी व्यक्ति को जमीन मालिक बताकर एवं फर्जी ऋण पुस्तिका देकर करीब दो करोड़ रू. हड़प लिया। पुलिस को जांच में पता चला कि ग्राम पतोरा में पुसउ राम सूरज वाई, मानसिंह की जमीन 492/1, करबा 83 हेक्टेयर, 492/2 रकबा 40 हेक्टेयर, 490/498/8 / 1.16 हेक्टेयर, 499/0.80 हेक्टेयर एवं 24 हेक्टेयर खसरा नं. 500 रकबा 1.36 हेक्टेयर की राशि कुल 697500 रू. हड़पने की जानकारी मिली है। उन्होने 59 लाख 73 हजार रू. प्राप्त कर फर्जी करा दी थी।
पुलिस ने फरार निर्भय की काल डिटेल के माध्यम से दबाव बनाया तो डर से न्यायालय में सरेण्डर किया था। उन्होने पूछताछ पर अपनी मां के नाम पर चंदखुरी रायपुर में एक एकड़ जमीन, सुपेला चौक में एक दुकान तथा ग्रीन वैली में एक फ्लैट खरीदने व रनचिराई में दो एकड़ 35 डिसमील जमीन, होटल बेबीलान के पास 35 हजार स्कवायर फीट का जमीन खरीदी के लिए एगरीमेंट किया है की जानकारी दी एवं कहा कि उनका साथ देने वाले पार्टनर राकेश वैष्णव का निधन हो चुका है।