छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग रेलवे स्टेशन में बीमार यात्री को टीटी ने ट्रेन से उतारा,इलाज के अभाव में हुई मौत

दुग। रेल मंत्रालय द्वारा ट्रेनों एवं स्टेशनों में बीमार होने वाले लोगों के लिए डॉक्टरों की विशेष व्यवस्था किये जाने का दावा का पोल आज एक बार फिर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर खुल गया। ट्रेन में एक बच्चे के बीमार होने की जानकारी टीटीआई को देने के बाद टीटीआई ने उस बीमार बच्चों को उसके मां के साथ दुर्ग स्टेशन पर उतार दिया। लगभग 1 घंटे स्टेशन में पड़े रहने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया । बच्चे द्वारा बार बार टीटीआई से एम्बूलेंस की मिन्नते की गई लेकिन टीटीआई ने उसे अनसुना कर दिया, जिसका नतीजा ये हुआ कि बच्चे की तबियत और बिगड गई और इलाज के अभाव में उस बच्चे की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय नितिन अपनी मां के साथ यात्रा कर रहा था। इसी दौरान नितिन की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगडऩे की जानकारी नितिन की मां ने टीटी को दीए जिसके बाद टीटी ने नितिन और उसकी मांग को दुर्ग स्टेशन पर ही उतार दिया। जबकि उसकी मां लगातार एंबुलेंस बुलाने की मांग कर रही थी । स्टेशन पर भी नितिन को समय पर इलाज नहीं मिला । एक घंटे स्टेशन में पड़े रहने के बाद युवक की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button