जांजगीर

शा उ मा विद्यालय कोसला में स्काउट /गाइड के बच्चों ने बनाया कबाड़ सामान से विद्यालय के लिए गमले

शाउमा कोसला के प्राचार्य के निर्देशो के अनुरूप सुमन लता यादव जिलासँगठन आयुक्त गाइड जांजगीर चांपा के निर्देशन में जहां चारो तरफ हरियाली है वहीं विद्यालय को भी हरा भरा बनाने व सजाने के उद्देश्य से स्काउट /गाइड के बच्चो को उनके घरों के कबाड़ समान जैसे टूटे डब्बे,पुराने मटके,तेल के डब्बे आदि को सुंदर सजाकर उसमें छोटे छोटे पौधे और सोपत्तियों के पौधे लगा कर बच्चों द्वारा बनवाया गया।साल भर उसमें पानी डालने व उसकी देख भाल कैसे किया जाए ये भी स्काउट/गाइड के बच्चों को यादव मैडम के द्वारा बतलाया गया।साथ ही विद्यालय के क्यारियों की सफाई भी की गई।इस *गमला सजाओ पौधा लगाओ* के कार्यक्रम मे बी पी एस बंजारे प्राचार्य,सुमन लता यादव,लक्ष्मण यादव,पी के दिव्य,डी दिनकर,बसन्त टण्डन,व विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button