हज़रत इमाम हुसैन की याद में होगी मजलिसें मोहर्रम आज से, यौमे आशूरा 29 जुलाई को
हज़रत इमाम हुसैन की याद में होगी मजलिसें
मोहर्रम आज से, यौमे आशूरा 29 जुलाई को
रायपुर 19 जुलाई। हज़रत इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम माह कल 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। आज रात्रि से मोमिनपारा सहित शहर के अन्य इमामबाड़ों में अलमे मुबारक सजा दिये गये हैं। हैदरी मस्जिद ट्रस्ट के मुतवल्ली हैदर अली एवं मीडिया प्रभारी ताहिर हैदरी ने बताया है कि कल 1 मोहर्रम (20 जुलाई)से 10 मोहर्रम तक इमामबाड़ों में मजलिसें, तक़रीर होंगी। यौमे आशूरा 29 जुलाई के अवसर पर ताज़ियों के साथ मुख्य मातमी जुलूस , हैदरी मस्जिद ट्रस्ट शीआ असना अशरी मोमिन जमात, मोमिनपारा रायपुर द्वारा निकाला जायेगा।
मुतवल्ली हैदर अली एवं मीडिया प्रभारी ताहिर हैदरी ने बताया है कि प्रतिवर्ष मोहर्रम में हज़रत इमाम हुसैन की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। कल 20 जुलाई को मोहर्रम की 1 तारीख़ है। हैदरी मस्जिद ट्रस्ट मोमिनपारा द्वारा प्रतिवर्ष मुहर्रम पर मातमी जुलूस निकाला जाता है। शुक्रवार 2 मोहर्रम(21 जुलाई) को रात्रि में 11 बजे दुलदुल के साथ मातमी जुलूस निकाला जायेगा जो मोहल्ले में गश्त करने के बाद समाप्त होगा।
इसी तरह 5 मोहर्रम (24 जुलाई) को पूर्व मुतवल्ली मरहूम गुलाम हसनैन साहब के इमामबाड़े से दुलदुल के साथ मातमी जुलूस निकलेगा जो हुसैनी चौक, गिरी चौक, ललिता चौक होता हुआ हैदरी मस्जिद के पास समाप्त होगा।
इसी तरह 7 मोहर्रम (26 जुलाई) को संध्या 7 बजे, मरहूम मुल्ला सादिक़ अली के इमामबाड़े से हज़रते क़ासिम की याद में ताबूत के साथ मातमी जुलूस निकाला जायेगा जो मरहूम सेठ असगर अली के इमामबाड़े में समाप्त होगा। और 9 मोहर्रम शबे आशूर(28 जुलाई) को रात्रि 12 बजे हैदरी मस्जिद के सामने से मातमी जुलूस निकलेगा जो मोमिनपारा का गश्त करने के बाद हैदरी मस्जिद के पास समाप्त होगा।
मुतवल्ली हैदरी अली एवं मीडिया प्रभारी ताहिर हैदरी ने बताया कि यौमे आशूरा का मुख्य मातमी जुलूस 10 मोहर्रम(29 जुलाई) को हैदरी मस्जिद के सामने से दोपहर 2 बजे प्रारंभ होगा। जुलूस मोहल्ले में गश्त करने के बाद हुसैनी चौक, आज़ाद चौक, आमापारा चौक, विवेकानंद आश्रम, राजकुमार कालेज होता हुआ देर रात करबला तालाब पहुंचेगा। मातमी जुलूस में बड़ी संख्या में ताज़िये, दुलदुल और अलमे मुबारक(हुसैनी ध्वज)शामिल होंगे। आज़ाद चौक में हुसैनी जवान तलवार व ज़ंजीर का मातम कर करबला के शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 1 मोहर्रम से 9 मोहर्रम तक मोमिनपारा में विभिन्न इमामबाड़ों में सुबह 9 बजे से मजलिसे अज़ा शुरू होंगी, अंतिम मजलिस रात्रि 9 बजे तक चलेगी। इस दौरान इमामबाड़ों में मजलिसे होंगी, जिसमें ज़िक्रे शोहदाए करबला होगा। मोहर्रम में हज़रत इमाम हुसैन का शोक मनाया जाता है। उनकी याद में मजलिसें, मातमी जुलूस के साथ न्याज़, सबीलें, लंगर और तबर्रूक(प्रसाद) वितरित किये जाते हैं।
हैदर अली
अध्यक्ष
हैदरी मस्जिद ट्रस्ट
मोमिनपारा, रायपुर