सप्ताहव्यापी गांधी विचार पदयात्रा का समापन आज
सप्ताहव्यापी गांधी विचार पदयात्रा का समापन आज
सबका संंंदेस न्यूूूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- 16 अक्टूबर 2019 महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सप्ताह व्यापी महात्मा गांधी विचार पदयात्रा का समापन कल 17 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे होगा। इसके पूर्व गांधी विचार पदयात्रा स्थानीय विश्राम भवन से प्रारंभ होगी। यह विचार पदयात्रा दाऊपारा चैक, स्टेट बैंक, नंदी चैक, नया बस स्टैण्ड, पड़ाव चैक होते हुए पुराना बस स्टैण्ड गांधी प्रतिमा के पास स्थित सांस्कृतिक भवन पहुंचेगी और यहां सभा के रूप में तब्दील होगी। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये है। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी विचार पदयात्रा का आयोजन इस माह के 11 अक्टूबर से किया जा रहा है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117