नगर में पागल कुत्तो का आतंक

बिलासपुर छत्तीसगढ़
तखतपुर
(टेकचंद कारड़ा)
नगर में पागल कुत्ते ने कई व्यक्तियों को अपना शिकार बनाया और उन्हें काट लिया। इन दिनों तखतपुर नगर पालिका क्षेत्र में पागल कुत्तों का आतंक है। और इसके आतंक का शिकार राहगीर, स्कूल जाने वाले बच्चे हो रहे हैं।आज चार व्यक्तियों को पागल कुत्तों ने अपना निशाना बनाया। जिसमें दो स्कूल जाने वाली बच्चियां थी और दो आमजन थे। जिन व्यक्तियों को कुत्ते ने काटा था ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए ले जाया गया। गली-गली पागल कुत्तों के घूमने से लोगों में भारी दहशत है खासकर स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे के माता-पिता और ज्यादा चिंतित है।चिकित्सको का कहना है कि कुत्ते के काटने पर डरना नही चाहिए बल्कि उसका उपचार कराना चाहिए अपना टीकाकरण जरूर कर लेना चाहिए।इसलिए जो पोस्ट बाइट एक्सपोजर होता है, वैक्सीनेशन का, वो जरूर लगवाना चाहिए।