राजनीतिक

Seema Haider: शातिर सीमा हैदर का दांव हो गया फेल, ATS ने किया पर्दाफाश, बोला था ये बड़ा झूठ

Seema Haider: सीमा लगातार ATS को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उसने भारत आने के लिए किस सीमा का उपयोग किया वो भी लगातार छुपा रही थी । अब कुल मिला कर देखना यह है की सीमा हैदर किस मकसद से भारत आई है।

: Seema Haider: सीमा ने सिद्धार्थनगर के रूपनहडेही-खुनवा बॉर्डर से भारत में एंट्री की। जबकि पहले उसने नेपाल के सोनौली बॉर्डर से भारत में एंट्री करने के बारे में बताया था। उसने जिन दो जगहों का जिक्र किया था, उस दिन उन दोनों ही जगहों से किसी भी थर्ड नेशन सिटीजन ने एंट्री नहीं ली थी।
जांच में यह बात सामने आई
जांच में यह बात सामने आई है कि 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सोनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में किसी भी थर्ड नेशन सिटीजन की मौजूदगी की कोई जानकारी नहीं है। सीमा और सचिन ने इन्हीं दोनों जगहों से भारत में एंट्री का दावा किया था।
जब उस दिन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो वहां कहीं भी सीमा दिखाई नहीं दी। जैसा की नियम है कि तीसरे देश का कोई भी नागरिक भारत-नेपाल सीमा से इस पार या उस पार जाता है तो दोनों देशों की पुलिस एक दूसरे को इसकी जानकारी देती है। लेकिन ऐसी कोई भी सूचना भारत की पुलिस को नहीं मिली। इससे साफ पता चलता है कि दोनों ने झूठी कहानी बनाई थी।
नेपाल में फर्जी नाम और पते के साथ क्यों रहे सीमा-सचिन?
शुरुआती जांच में यह भी खुलासा हुआ कि नेपाल में न्यू विनायक होटल के कमरा नंबर 204 में सीमा हैदर और सचिन फर्जी नाम और पते के साथ रहे थे। वहां सीमा ने खुद को भारतीय और सचिन की पत्नी बताया था। होटल के रजिस्टर में भी दोनों ने अपने असली नाम नहीं बताए थे। बल्कि फर्जी नाम से वहां पर रहे थे। सचिन एक दिन पहले ही नेपाल पहुंच गया था। जबकि सीमा अगले दिन नेपाल में पहुंची थी।

Related Articles

Back to top button