रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र मिलने से युवाओं के चेहरे में आई खुशी
रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र मिलने से युवाओं के चेहरे में आई खुशी
सरगांव – प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन 6 जुलाई 2023 को त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल सरगांव में हुआ था। कार्यक्रम में 282 प्रतिभावान छात्रों का रोजगार पंजीयन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में सरगांव क्षेत्र के स्थानीय 70 युवक/युवतियों ने भी रोजगार पंजीयन हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। उक्त युवाओं के पंजीयन प्रमाण पत्र बना कर आयोजक छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव को जिला पंजीयन कार्यालय मुंगेली द्वारा उपलब्ध कराया गया था। आज 19 जुलाई 2023 को उक्त प्रमाणपत्र का वितरण नगर पंचायत सरगांव स्थिति स्वामी आत्मनन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल सरगांव में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों के हाथों किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ मुंगेली इकाई से राजकुमार यादव, शिव पांडे, सम्प्पति शर्मा, महेंद्र साहू नारायण बंजारे, शाहनवाज खान,परमानंद साहू, निर्मल अग्रवाल उपस्थित रहे।