छत्तीसगढ़

कर्मचारी संघ ने वनमंत्री- पीसीसीएफ का जताया आभार

*कर्मचारी संघ ने वनमंत्री- पीसीसीएफ का जताया आभार*

 

छत्तीसगढ वन कर्मचारी संघ जिला इकाई कवर्धा ने माननीय वन मंत्री छत्तीसगढ शासन मो. अकबर जी और प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री व्ही श्रीनिवास राव और पूर्व पीसीसीएफ श्री राकेश चतुर्वेदी सर का आभार जताया है। वन विभाग के कर्मचारियो की लंबित मांगो में से प्रमुख मांग 2750-3050 वेतनमान की विसंगति को कैबिनेट मीटिंग में पास किया गया, जिस पर कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। कर्मचारी संघ ने उक्त मुद्दे पर कैबिनेट की मुहर लगने से खुशी जाहिर की है।

*कर्मचारीयों से हो रही थी वसूली*
2003 की नियमावली के अनुसार बी एफ ओ (वनरक्षक) के पद पर भर्ती हुवे कर्मचारियो का वेतन गणना शासन के निर्देश अनुसार 3050 में होना था, वित्त विभाग में पुरीक्षण सही समय पर नहीं होने से कर्मचारियो के वेतन से अंतर की राशी काटी जा रही थी। कुछ कर्मचारियों को कम वेतनमान दिया जा रहा था। लंबे समय से उक्त मुद्दे को लेकर कर्मचारी यूनियन शासन से इसके निराकरण की मांग कर रही थी। बीते साल वन कर्मचारियों द्वारा हड़ताल भी गया था। कर्मचारी संग के सतत संघर्ष और माननीय वनमंत्री जी के सहयोगात्मक रुख यथा पीसीसीएफ राव सर , पूर्व पीसीसीएफ श्री चतुर्वेदी सर के प्रयासों से संघ को बड़ी कामयाबी मिली है। कर्मचारी संघ ने वनमंत्री महोदय और पीसीसीएफ सर का आभार जताया है।
प्रांताध्यक्ष श्री मूलचंद शर्मा, संरक्षक श्री सतीश मिश्रा, सुजीत रंगारी, अजीत दुबे, विनोद मिश्रा , प्रमोद यादव, भूपेंद्र यादव सहित बडी संख्या में कर्मचारी नेता मौजूद रहे। उक्त आशय की जानकारी वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री परासराम चंद्राकर ने दिया।

Related Articles

Back to top button